विक्रम बेताल की कहानी -11 |सबसे अधिक कोमल राजकुमारी (Hindi Motivation story)

विक्रम बेताल की कहानी -11 (Hindi Motivation story)

विक्रम बेताल की कहानी -11 (Hindi Motivation story) –: एक समय की बात है। गौर नाम के देश में गुड़ सेखर नाम का राजा हुआ करता था। वह इतना बलवान था की उसकी चर्चा दूर -दूर के राज्य में हुआ करती थी। उस राजा की तीन सुन्दर बेटिया हुआ करती थी। तीनो लड़किया इतनी कोमाल थी की ,राजा को अक्शर उनकी चिंता लगी रहती थी।

राजा की जेष्ठ पुत्री इतनी कोमाल थी की चाँद के प्रकाश से ही उसके शरीर “छाले “हो जाते थे। दूसरी बेटी इतनी कोमल की गुलाब के फूल जैसी नाजुक चीज के टकराने से ही चोट लग जाती और खून बहने लगता था। तीसरी बेटी के कानो में किसी के चलने या कूटने की आवाज से ही हाथो – पांव में छाले पड़ जाते थे।

हर कोई इनकी कोमलता के बारे में जानकर हैरान रह जाता था। कई राजकुमार उनसे शादी भी करना चाहते थे। लेकिन , उनकी कोमलता के बारे में जानकर पीछे हट जाते थे।

राजा को उनकी शादी की चिंता सताने लगी। उन्हें लगें लगा की इस कठोर संसार में उनकी कोमल बेटिया कैसे जीपाएंगी , तब राजा ने फैसला लिया की वह अपनी पहली बेटी को हरदम छाये में रखेंगे। ताकि , किसी तरह की रौशनी की वजह से उसको छाले न हो।

राजा ने दूसरी बेटी को ऐसे हलके वस्त्रो और गहनों के साथ ऐसी जगह रहने को दिया। जहा उससे कोई भी चीज न टकराये ,राजा ने तीसरी बेटी को ऐसे जगह रखा जहा उसके कानो में किसी भी तरह की आवाज सुनाई ना दे।

इसी दौरान एक बगल के राज्य के राजकुमार उनकी कोमलता के बारे में सुनने के बाद गौर देश पहुंच गया। उसने सबसे पहले बड़ी राजकुमारी को गुलाब का स्पर्स कराया जिससे राजकुमारी के चहरे पर चोट का निशान बन गया, राजकुमार हैरान हो गया।

इसके बाद उस राजकुमार ने दूसरी राजकुमारी को चांदनी – रात में टहलने के लिए बुलाया। लेकिन , जब राजकुमारी ने माना कर दिया तो वह उसे रोशनदान के पास ले गया ,जहा चाँद की रोशनी आ रही थी। चाँद की रोशनी राजकुमारी पर पड़ते ही राजकुमारी के शरीर पर चले हो गए। विक्रम बेताल की कहानी -11 (Hindi Motivation story)

अगले दिन राजकुमार ने सभी लोगो से मसाले कूटने के लिए कहा , जिसकी आवाज सुनकर छोटी राजकुमारी बिहोश हो गई।

समाप्त

इतनी कहानी सुनाकर बेताल एकदम चुप हो गया। और राजा विक्रम से पूछा ? महाराज बताई इन तीनो में से सबसे अधिक कोमल कौन से राजकुमारी है। और राजकुमार कौन सी राजकुमारी से विवाह करेगा ?
सवाल सुनने के बाद भी राजन चुप रहा , गुस्से में बेताल ने कहा। राजन सवाल पता होने पर भी अगर तुमने जबाब नहीं दिया तो में तुम्हारा गाला काट दूंगा। इतना सुनने के कुछ देर बाद में राजन ने कहा ,तीसरी राजकुमारी सबसे अधिक सुकुमारी और कोमल है।
क्युकी बिना कुछ किये ही उसके हाथ -पाँव पर छाले हो रहे है। वह सिर्फ तन से ही नहीं मन से भी कोमल है। इसलिए राजा सबसे छोटी राजकुमारी से शादी करेगा।
राजन का जबाब सुनते ही ,बेताल फिर से वृक्ष पर जा लटकता है। और राजा उसके पीछे -पीछे जंगल की और भागते है।

सीख़ – इंसान को अपना मान साफ़ रखना चाहिए। साफ़ मान वाले लोग दूसरे के दुःख को पहचान लेते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top