शायरी

एक स्त्री की मौत उसी वक्त हो जाती है ,, 💘
जब उसका हमसफ़र अपने वादो से मुकर जाता है।

चाँद भी सुन्दर है पर मेरे चाँद 😍
की बात ही कुछ और ह। ❤

शिकायते तो बहुत है तुमसे
खैर छोड़ो प्यार से ज्यादा नहीं । 🔅🔅🔅

हमेसा याद रहेगा ये दौर हमको ☆*:
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए !!

कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफ़साने 🙂🙂
हम तुम्हे दिल से याद करते है बाकी तुम्हारी दिल की खुदा जान। 🙌

तमाम नज़ारे होने के बाद भी ,,,
जो तुम्हे निहारे वही प्रेम है ⚜⚜

मसला ये नहीं की लोग परवाह क्यों नहीं करते ”
मुद्दा ये है की हमें उम्मीद क्यों है ”।

काश तुम और में साथ बैठे हो
और कोई फ़क़ीर आकर कहे खुदा तुम्हारी जोड़ी सलामत रखे। ❤

तुझे देखते ही बहक जाते है हम,
कहना कुछ और होता है। कह कुछ और जाते है हम.
। ❤🥰

अभी तुम मुझसे वाकिफ ही कहा हो । 😘
में तो उसे भी जीना सीखा दू जिसे मरने का शौक हो ..!

”कोई होता ही नहीं मेरा । 🙂
”तुम अपनी ही मिसाल ले लो. ”

राज कैसे पहुंच गए गैरो तक ..!
मशवरे तो हमने अपनों से किये थे ..!!!!!

नशा सूरत का होता तो कब का उतर जाता ”। ❤
पर मुझे तलब तो तेरी ”सादगी, की है ..।
👩

बिछड़ने का कोई तरीका ढूंढो मेरी जान।
यू खफा रहने से प्यार बढ़ता है !।
❤❤

किसी के बिना उदास हो तो अच्छा है !!
किसी के साथ रहकर उदास हो तो मसला है !!

परवाह तेरी ही करते है वरना
!!!.. फ़िकर तो हम खुद की भी नहीं करते..!!!

मुझे आदत नहीं हर सख्स पर फ़िदा होने की ❤❤
वो तो तुम्हारी बात ही कुछ और थी जो हम खुद को संभाल ना सके ❤❤

🧡🧡वैसे तो पागल था वो शख्श मेरे लिए
मगर कहते है ना पागलो क्या भरोसा 🧡

❣❣पसंदीदा मर्द के ठुकराये जाने के बाद ❣❣
❣❣स्त्री को फिर किसी की ख्वाहिस नहीं रहती ❣❣

!!प्रेम जिससे किया जाता है!!
!!उसका सम्मान प्रेम से ज्यादा किया जाता है !!

तेरे फैसले पर सवाल न उठाऊ
यही मेरा इश्क़ है
💕💕💕

यू तो किसी चीज के मोहताज नहीं हम ❣❣
बस एक तेरी आदत सी हो गई है ..!!!

“”अंदाज हमें भी आते है , नजर अंदाज करने के ,,
“”मगर तू तकलीफ से गुजरे , ये हमें मंजूर नहीं 💛💛💛

मेरा तजुर्बा कहता है 💛🥰
मजा तरसने में ही है पा लेने में नहीं 😍😍

❣❣इश्क़ दूर होकर भी होता है जनाब
बस इश्क़ करने की हुनर में वफ़ा होनी चाहिए
❣❣❣

❣❣सुंदरता का मोह त्याग चुके है हम 💛💛
❣❣जिसे पसंद आना था आ चुके है HUM💛💛

!!!कई दिनों बाद आज़ाद होने का वक्त आया !!!
!!!तो पिंजरे से मोहब्बत हो गई ..!!

और फिर मेरा संभल जाना ..
इस कहानी का अंत था ..!!

💛💛अब तेरी शिकायत किससे करे !!!
हर सख्श से कहा था तुजसे बेहतर कोई नहीं
💛💛

!!!अल्फाजो में कहा निकलती है असलियत दिल की !!!
महसूस जो होता है वो बताया नहीं जाता !!!

!!!बढ़ती जा रही है शायरों की तादाद !!!
!!लगता है इश्क़ ने किसी को छोड़ा नहीं !!!

कौन कहता है मोहब्बत मुकमल नहीं होती..
तेरा आना , ठहरना और चले जाना दास्ताँ तो पूरी है .।
✍❤❤❤

मुझे मालूम था वो नहीं मिलेहगा मुझे !!
👉💕💞उसे मालूम था मुझे इश्क़ हुआ है उससे !!

👩। हम प्रेम के ठगे हुए लोग है जनाब💓
हमें प्रेम से ज्यादा भय इंसानो से लगता है ।
🔅🔅

तुम आना मेरे जनाजे पर एक आखिरी हसीन मुलाकात होगी..
💓💓मेरे जिस्म में जान बेशक न हो पर मेरी जान तो मेरे पास होगी ..!

धोखेबाज के अंदर एक खूबी होती है !!
वो बोलता बहुत मीठा है !!

पसंदीदा स्त्री बच्चो की तरह सहला के
पूछ लेती है पुरुष के मन के भेद को
..💓

प्रेम में बराबरी सिर्फ प्रेम की होनी चाहिए ,,
न की रंग रूप जाति धर्म और ओहदे की ..।
🔅💛💗

याद रहेगा यह दौर हमको भी उम्र भर के लिए 💦💦
कितना तरसते है जिंदगी में एक शख्स के लिए❣💕

💞 हसरत है की उनको करीब से देखे
करीब हो तो आंखे उठाई नहीं जाती 💂‍♀️

🧑 मनपसंद आदमी वो पोशाक है 🥼
जिसे पहन कर औरत उम्र बार इतराती है 💖

दोस्ती 👩🏻‍🤝‍👩🏻 रूह में उतरा हुआ रिस्ता है साहब !!
मुलाकाते कम होने से दोस्ती कम नहीं हो। 💓💓

इतने सुलझे मिजाज की लड़की ❤
एक दिन उलझ गई।
👸
किसी के पीछे भागते – भागते

अगर कोई आप पर मरता है 💕
तो कोशिश करना वो जिन्दा रहे 💛💛

भाग रहे हो जिसके पीछे ,अगर मिल गया तो क्या करोगे❓❓
ये जिसे तुम सुकून कहते हो ,उससे भी सुकून न मिले तो क्या करोग।

💞वो ना मिलता तो अच्छा था
बेकार में मोहब्बत से नफ़रत हो गई। 💔💔

” उसके घर से दूर नहीं है घर मेरा ⏪⏪
पर रास्ते में पूरा जमाना पड़ता है।
💫

कहा से लाउ वो लफ्ज जो सिर्फ तुम्हे सुनाई दे। 🦻
दुनिया देखे चाँद को और मुझे सिर्फ तू दिखाई दे । 🔅🔅

मेने वो मोहब्बत की है तुमसे 👈
जो में चाहता था कोई मुझसे करे 👨‍❤️‍👨

एक अर्से बाद समझ आया..
मुझे खा गई मोहब्बत तुम्हारी 💘💘

सोचो कितने सताए हुए लोग होंगे वो 💥
जो कहते है प्यार व्यार कुछ नहीं होता 💞💞💞💞


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *