बादशाह अकबर के साले और बीरबल की योग्यता – : दरबार में बीरबल से जलने वाले बहुत से लोग थे इसमें से एक बादशाह अकबर के साले मियाँ भी थे ! ये बार बार बीरबल से होड़ करते और हमेशा मात कहते ! लेकिन बेगम का भाई होने की वजह से बादशाह उन्हें कुछ नहीं कह पाते थे ! बादशाह अकबर के साले और बीरबल की योग्यता (Hindi Motivation Story )
बीरबल की ना मौजूदगी में एक बार साले साहब बादशाह से बोले की वो दीवाने पद के साही दावेदार है !
इसलिए बादशाह ने भी अपने साले साहब कि अक्ल ठिकाने लगाने के लिए कहा “, अच्छा तो ये पता करो कि हमारे महल के पीछे किसी कुतिया ने बच्चे दिए है ! क्युकी मुझे आज सुबह से ही कुछ पिल्लो कि आवाजे आ रही है ! “
बादशाह कि बात सुन के साले साहब महल के पीछे कि और चले गए देखने और कुछ देर बाद आके बतया हुजूर”, आपका अंदाजा बिलकुल सही था “,
बादशाह अकबर ने पूछे कितने बच्चे है”?
साले साहब बोले “हुजूर, मैने गिने नहीं थे “
‘जाओ गिनकर आओ फिर बताओ’,
साले साहब ने आकर बतया पांच बच्चे है हुजूर ,
बादशाह ने फिर पूछा कितने नर, बच्चे है और कितने मादा” !
साले साहब बोले बादशाह अपने गिनकर आने को बोला था में गिनकर चला आया !’
बादशाह जाओ पता कर के आओ “,
साले साहब देखने चले चले गए और आकर “, बोले तीन नर और दो मादा !
बादशाह में पूछा”, नर पिल्लै किस रंग के है ?”
साले साहब ने फिर नकारते हुए कहा – देखा नहीं में अभी देख के आता हूँ !
बादशाह ने फिर गुस्से में कहा, रहने दो अब तुम बैठ जाओ”! बादशाह अकबर के साले और बीरबल की योग्यता (Hindi Motivation Story )
साले साहब अपने जगह पर जा के बैठ गए ! थोड़ी देर बाद बीरबल भी दरबार में आ गए ! तब बादशाह ने बीरबल से वही बात कही “,
जाओ बीरबल पता करके आओ महल के पीछे किसी कुतिया ने बच्चे दिए है क्या ‘?
बादशाह का हुकुम सुनकर बीरबल महल के पीछे चले गए ! और कुछ देर बाद महल में आकर बोला ,”जी हुजूर अपने बिलकुल सही कहा था कुतिया ने बच्चे दिए है”!
बादशाह बोले ‘कितने बच्चे है ?
“हुजूर पांच बच्चे है! “
बादशाह ने पूछा – उसमे कितने नर और कितने मादा है” ?
बीरबल – हुजूर तीन नर और दो मादा है “,
बादशाह अकबर नर बच्चे किस रंग के है !
बीरबल – दो काले और एक बादामी रंग का “,
बादशाह अकबर ने सभी सवालो के जबाब देने के बाद बीरबल अपने स्थान पर बैठ गए ! फिर बादशाह ने अपने साले की तरफ देखा जो की सिर झुकाये चुप चाप बैठा था !
बादशाह अकबर ने पूछा साले साहब अब आपको कुछ कहना है ?”
साले साहब के पास अब बोलने के लिए कुछ जबाब नहीं था ! वह अपने स्थान पर सिर झुकाये बैठे रहे!
Leave a Reply