चालक महाजन और मेहनती चित्रकार – एक बार अकबर बादशाह ने अपने दरबारी बीरबल से पूछा ? तुम इतने काले रंग के कैसे हो बादशाह में कुछ चिढ़ाने वाला फुट भरा था ! बीरबल का रंग रूप (Hindi Motivation Story )
बीरबल ने कहा – जहापनाह जब अल्ला ताला के यहाँ खैरात बाटी जा रही थी तो उन्होंने सब खैरात मनुष्यो के सामने रख दी ! सब लोगो ने अपनी इच्छा एव आवश्यकता के अनुसार वस्तुए चुन ली !
जहापनाह – में बुद्धि और विद्या ही लेता रह गया ! रूप रंग की तरफ ध्यान ही नहीं गया ! इसके विपरीत आप रूप रंग ही लेते रह गए ! आपका ध्यान बुद्धि और विद्या की तरफ गया ही नहीं !
इसप्रकार बीरबल ने सिद्ध किया कि वह बुद्धिमान है , किन्तु बदसूरत है ! इसके विपरीत बादशाह खूबसूरत किन्तु बेफकूफ है ! बीरबल का रंग रूप (Hindi Motivation Story )
Leave a Reply