झूठा कौन? तेली या कसाई -झूठा कौन? तेली या कसाई (Hindi Motivation Story ) -: एक बार बादशाह अकबर दरबार में बैठे राज काज की चर्चा में व्यस्त थे की अचानक दरबारन ने आकर ,” बताया महाराज महल के बाहर दो व्यक्ति एक थैली के ऊपर झगड़ा कर रहे है !
बादशाह ने दोनों को अंदर बुलाया और उनकी समस्या के बारे में पूछा ! तभी उनमे से एक व्यक्ति ने बोला,”हुजूर मेरा नाम काशी है ! और में तेल बेचता हूँ ! एक दिन यह व्यक्ति मेरे दुकान पर तेल लेने आया था और तभी मौका पाकर अशर्फियों से भरी थैली अपने साथ ले गया ! झूठा कौन? तेली या कसाई (Hindi Motivation Story )
जब मेने उससे उस थैले के बारे में पूछा ! तो यह इस थैले को अपना थैला बताने लगा अब तो हुजूर आप ही न्याय करे !
बादशाह अकबर ने कसाई से पूछा ,“तुम्हे इस बारे में कुछ कहना है ! “
“जहाँपनाह में रमजान कसाई हूँ ! जब यह आज मेरी दुकान पर आया तब में आज बिके हुए मांस से आई हुई अशर्फियों को गिन रहा था कि इसने मेरे हाथ से थैली छीन ली और अब अपनी बता रहा है !
हुजूर ” में गरीब आदमी हूँ आप मेरी अशर्फियों कि थैली मुझे वापस दिलाव दीजिये !
दोनों का पक्ष सुनकर बादशाह सोच में पड़ गए ! कि आखिर सही कौन है ? किसके हक़ में फैसला सुनाया जाये है ! तब उन्होंने बीरबल से सच पता लगाने को कहा और उन दोनो को बाहर भेज दिया !
बीरबल ने सेवक से एक कटोरे में पानी लाने को कहा और थैली में से कुछ अशर्फियाँ निकाली और और जब सेवक पानी ले आया तो बीरबल ने वो अशर्फियाँ पानी में डाल दी और फिर बादशाह से कहा ,” हुजूर ये अशर्फियाँ तो कसाई कि है ! क्युकी इन्हे पानी में डालने पर तेल का कोई भी कण नहीं दिख रहा है ! अगर ये अशर्फियाँ तेली कि होती तो इसमें थोड़ा बहुत तेल जरूर लगा होता ! झूठा कौन? तेली या कसाई (Hindi Motivation Story )
बीरबल कि बात से बादशाह अकबर भी पूरी तरह सहमत हो गए ! दोनों को फिर से दरबार में बुलाया गया ! बीरबल ने तेली से कहा तुमने , “झूठ बोला है ! यह थैली तुम्हारी नहीं रमजान कसाई कि है ! “
लेकिन तेली उस थैली को अपनी बता रहा है ! जब वह अपनी बात पर अड़ा रहा ! तो बीरबल ने उसे वह कटोरा दिखाया और कहा ,”अगर यह अशर्फियाँ से भरी थैली तुम्हारी होती ! बीरबल कि बात सुन कर काशी तेली चुप खड़ा रहा !
बादशाह ने तेली को झूठ बोलने कि जुर्म में कारगर में बंद कर दिया ! झूठा कौन? तेली या कसाई (Hindi Motivation Story )
Leave a Reply