प्यार में सबसे ज्यादा अँधा कौन ? (Hindi Motivation Story) – : बहुत समय पहले की बात है। विशाला गांव में पद्मना नाम का राजा राज किया करता था , उसी राज्य में एक साहूकार रहता था ‘, जिसका नाम अर्थदत्त था।
अर्थदत्त की एक सुन्दर सी बेटी थी , जिसका नाम मंजरी था। ‘ मंजरी जब जवान हुई तो साहूकार ने मणिवर्मा नाम के धनि साहूकार से उसका विवाह कर दिया।
मणिवर्मा मंजरी को बहुत चाहता था। ,”लेकिन मंजरी मणिवर्मा को बिलकुल भी नहीं चाहती थी। एक दिन मणिवर्मा किसी काम से बाहर गया था। और घर पर मंजरी अकेली थी ,’ इसलिए वह घर से कुछ दुरी टहलने के लिए निकल गई।
” तभी रास्ते में मंजरी ने राजपुरोहि के पुत्र कमलाकर को देखा ,’ कमलाकर को देखते ही मंजरी को उससे प्रेम हो गया। वही कमलाकर को भी मंजरी अच्छी लगने लगी थी। प्यार में सबसे ज्यादा अँधा कौन ? (Hindi Motivation Story)
मंजरी बिना देर किये महल के बाग़ में जाती है। और देवी माँ को प्रणाम करती है।
‘और प्रार्थना करती है , हे माता ,
की अगर में इस जनम में कमालकर मुझे नहीं मिल सके तो, मुझे अगले जनम में ,” में उनकी ही पत्नी बनु।
इतना कहते हुए मंजरी ने अपना दुपट्टा खींचा , और दुपट्टा से फांसी लगाने की तैयारी करने लगी।
;तभी राज्य की दासी और मंजरी की सहेली वहा आ गई। सहेली ने पूछा मंजरी ये तुम क्या कर रही हो ?
इस पर मंजरी अपने मन की बात अपनी सहेली को बताती है।
” इतना सुनते ही मंजरी को सहेली ने कहा ,’ तुम चिंता मत करो में तुम्हारी बात कमलाकर से करवा दूंगी।
सहेली की बात सुन कर मंजरी फांसी लगाने से रुक गई।
अगले ही दिन मंजरी की सहेली ने दोनों के मिलने बंदोबदस्त किया। दोनों मिलने के लिए बाग़ में पहुंचे।
“दोनों ने एक दूसरे को देखा और रोक न सके ,कमलाकर जैसे ही मिलने के लिए मंजरी के पास आता है , कमलाकर को पास आते देख मंजरी की खुशी के मारे सांसे रुक जाती है। जिससे उसकी मौत हो जाती है।
मंजरी को मारा देख कमलाकर भी बहुत दुखी हुआ। जिससे उसका दिल फट गया ,और कमलाकर की भी मित्यु हो गई।
‘ इस बिच मणिवर्मा भी वहां पहुंच गया। अपनी पत्नी को किसी और पुरुष के साथ मृत देख बहुत दुखी हुआ।
मणिवर्मा अपनी पत्नी को बहुत चाहता था , इसलिए अपनी पत्नी को मृत देख न पाया और उसकी भी मृत्यु हो गई।
“ये सब देख देवी वहां स्ययं उपस्थित हो गई ‘ और तीनो को पुनः जीवित कर दिया।
समाप्त
इतना कहानी सुनते ही बेताल बोलता है। बताओ राजन सबसे ज्यादा प्यार में अँधा कौन है ? जब राजा विक्रम ने कुछ देर तक कुछ नहीं बोला।
“तब बेताल बोलता है , बताओ राजन प्यार में सबसे ज्यादा अँधा कौन ? बार बार बेताल के पूछने के बाद राजा विक्रम कहते है ‘
“सबसे ज्यादा प्यार में अँधा” मंजरी का पति मणिवर्मा है जो पत्नी को किसी और के प्यार में मृत देख कर। वह भी इसी शोक में मर गया।
वही मंजरी और कमलाकर एक दूसरे के मिलने की खुशी में मौत हुई है।
तभी बेताल कहता है , सही कहा राजन तुमने।
लेकिन सर्त के हि साब से तू बोला तो में चला। बेताल एक बार फिर से विक्रम के कंधे से उतर कर घने जंगल में जा कर पेड़ पर लटक जाता है। प्यार में सबसे ज्यादा अँधा कौन ? (Hindi Motivation Story)
Leave a Reply